आरोपी अखतर खान के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
रायगढ़. चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर लगातार दूसरे दिन कार्यवाही करते हुए साहेब राम कॉलोनी के पास छापेमारी कर 11 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। इस कार्यवाही में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने तुरंत कार्यवाही का निर्देश देते हुए प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष को टीम के साथ मौके पर भेजा। साहेब राम कॉलोनी मेडिकल कॉलेज के पीछे घेराबंदी कर पुलिस ने अखतर खान (उम्र 52 वर्ष) को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से दो 5-5 लीटर की जर्किन और एक 1 लीटर की कोल्ड ड्रिंक बॉटल में भरी कुल 11 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 1,100/- रुपये है।
आरोपी अखतर खान, निवासी साहेब राम कॉलोनी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे और आरक्षक मिनकेतन पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई। चक्रधरनगर पुलिस का आगे भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।