7 किमी लम्बी पदयात्रा में महाविद्यालय के 257 रासेयो स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं ने बालाछापर से रणजीता स्टेडियम तक की सम्पूर्ण पदयात्रा पूर्ण की.
कुनकुरी. जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जशपुर में दिनांक 13 नवंबर 2024 को माटी के वीर पदयात्रा निकाली गयी, पदयात्रा में केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के साथ शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। जशपुर शहर में 7 किमी लम्बी पदयात्रा में महाविद्यालय के 257 रासेयो स्वयंसेवकों व छात्रों ने बालाछापर से रणजीता स्टेडियम तक की सम्पूर्ण पदयात्रा पूर्ण की।
कुनकुरी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रामानुज प्रताप सिंह धुर्वे के नेतृत्व में पदयात्रा में सम्मिलित होने वाले पदयात्रियों को बालाछापर स्टॉल में स्वल्पाहर व पेयजल प्रदान करने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया। माटी के वीर पदयात्रा में महाविद्यालय के छात्र केविन भगत ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह, रानी ठाकुर ने भारत माता, प्रीतम मांझी व त्रिदेव यादव ने सिद्धू कान्हू की वेशभूषा में पदयात्रा पूर्ण की।
महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना श्री विनायक साय के कुशल मार्गदर्शन में रासेयो प्रभारी डॉ. रामानुज प्रताप सिंह व जनजातीय गौरव दिवस पदयात्रा प्रभारी श्री नीलेश कुमार धलेद्र के नेतृत्व में श्री अलोक टोप्पो, श्री अमर सिंह, श्री हेमप्रकाश, डॉ. शिवनाथ, श्री जॉर्ज डेविड तिग्गा, सुश्री अरुणा देवी, सुश्री शशिकांता भगत, श्रीमती ममता देवी साय, सुश्री प्राची बंग, श्रीमती तुलसी यादव, श्री बसंत राम, श्री जयप्रकाश व महविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने माटी के वीर पदयात्रा पूर्ण की।