अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : 70 लीटर देशी/महुआ शराब की गई जप्त…चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

अवैध शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : 70 लीटर देशी/महुआ शराब की गई जप्त…चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

बिलासपुर, 10 नवंबर / चेतना विरूद्ध नशा अभियान के अंतर्गत बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशन पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानों में लगातार शराब/गांजा/नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 09 नवंबर 2024 के शाम थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को अलग-अलग सूचना मिली थी कि ग्राम घुटकू एवं जलसो में भारी मात्रा में अवैध शराब खपाया जा रहा है। सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही करने व उचित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर श्री उमेश कश्यप (रापुसे) के मार्गदर्शन में कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर रेड कार्यवाही की गई। जहां आरोपीगण (01).जितेंद्र लोनिया पिता फूलचंद लोनिया उम्र 20 साल साकिन स्टेशन पारा खोली घुटकू थाना कोनी से महुआ शराब 24 लीटर कीमत 2400/- रुपये, (02). श्रीमती भगवती वर्मा पति स्व. परसराम वर्मा उम्र 35 साल साकिन घुटकू से 50 नग शीशी भरी हुई मात्रा 09 लीटर कीमत ₹4500, (03). शुभम लोनिया पिता पुरुषोत्तम लोनिया उम्र 25 साल साकिन घुटकू थाना कोनी से 18 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹3600, (04). राजकुमार वर्मा पिता लखन लाल उम्र 60 साल साकिन जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर के कब्जे से 19 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 3800/- रुपये, कुल चार आरोपीगणों से 61 लीटर महुआ शराब एवं 9 लीटर देशी मंदिरा प्लेन जुमला 70 लीटर अवैध देशी/महुआ शराब कीमत 14300/- रुपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगणों के विरुद्ध उपलब्ध सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Crime