थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 960 नग प्रतिबंधित अवैध नशीला टेबलेट कुल कीमत 96000/- रुपये बरामद कर की गई कड़ी वैधानिक कार्यवाही.
नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों पर लगातार की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही.
अम्बिकापुर, 9 नवंबर / अवैध नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि थाना कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक 08 नवंबर 2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि विनोद एवं हिमांशु नामक दो संदिग्ध युवक नशीला टेबलेट बिक्री करने के लिए बस स्टैंड भवन के पीछे नीले रंग के ठेला के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर उक्त संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ की गई। संदेहियों द्वारा अपना नाम (01) विनोद उम्र 22 वर्ष साकिन केनाबांध तालाब के पास अम्बिकापुर, (02) हिमांशु ईमालया उम्र 24 वर्ष साकिन प्रतापपुर नाका सहेली गाली अम्बिकापुर का होना बताया गया, दोनों संदेहियों के कब्जे में रखे प्लास्टिक पन्नी की तलाशी लेने पर कुल 960 नग प्रतिबंधित नशीला टेबलेट कुल कीमत लगभग 96000/- रुपये जप्त किया गया। उक्त नशीले टेबलेट के सबंध में आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर अवैध प्रतिबंधित नशीला टेबलेट रखकर ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 788/23 धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक विवेक राय, आरक्षक रमन मण्डल, आरक्षक मंटू गुप्ता, आरक्षक शिव राजवाड़े सम्मिलित रहे।