स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत श्रमदान द्वारा लोगों को दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश
जशपुर, 09 नवम्बर 2024/ जनपद पंचायत कांसाबेल के ग्राम पंचायत दोकड़ा में शनिवार को कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत दोकडा के जनप्रतिनिधियों के साथ शासकीय कर्मचारियों ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, मुख्य मार्गों और चौक चौराहों एवं बाजार स्थल पर श्रमदान द्वारा सफाई करते हुए सभी को स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर सभी ने आस पास स्वच्छता रखने एवं गांव तथा देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में जशपुर के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक मदन प्रेमी एवं समस्त विकासखंड समन्वयक, ग्राम पंचायत दोकड़ा के सरपंच चन्द्रकला भगत, जनप्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, सचिव, मितानिन, स्वच्छाग्रही के सदस्य एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी गणों ने मिलकर श्रमदान किया।