करडेगा चौकी पुलिस की तत्परता से मिला परिजनों को सुकून: पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर से गई महिला को पंजाब से किया गया बरामद

करडेगा चौकी पुलिस की तत्परता से मिला परिजनों को सुकून: पति की प्रताड़ना से तंग आकर घर से गई महिला को पंजाब से किया गया बरामद

जशपुर, 8 नवम्बर 2024/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चैकी करडेगा क्षेत्र का एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने दिनांक 01.09.2024 को चौकी में आकर सूचना दिया कि इसकी 30 वर्षीय पत्नी दिनांक 02.04.2024 की रात्रि से घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सायबर सेल की सहायता से उक्त गुम इंसान महिला का पंजाब राज्य के जालंधर में होने पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर हरगोविन्द कालोनी जालंधर (पंजाब) के लिये रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त महिला को सकुशल बरामद कर लाया गया, पूछताछ में महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर जालंधर जाना बताया।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी करडेगा स.उ.नि. उमेश प्रभाकर, प्र.आर. 177 जगदीश कुमार, आर. 514 राजकुमार यादव, म.आर. 163 हेमलता एक्का, सायबर सेल से उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, स.उ.नि. हरिषंकर राम इत्यादि का योगदान रहा है।    

Crime Jashpur