जशपुर पुलिस ने चलाया सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु वृहद चेकिंग अभियान : सर्वप्रथम वाहन चालकों को समझाईश दी जा रही है, तत्पश्चात अभियान चलाकर की जावेगी कार्यवाही.

जशपुर पुलिस ने चलाया सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु वृहद चेकिंग अभियान : सर्वप्रथम वाहन चालकों को समझाईश दी जा रही है, तत्पश्चात अभियान चलाकर की जावेगी कार्यवाही.

जशपुर. जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी कर शराब पी कर वाहन चलाने वाले चालकों का ब्रीथ एनलाईजर के माध्यम से चेक कर एवं तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

विगत दिनों यातायात शाखा जशपुर द्वारा विशेष अभियान चलाकर अत्यंत लापरवाहीपूर्वक तेज गति से चलने वाले बाईकर प्रदीप राम निवासी एम.एल.बी. स्कूल के सामने के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् चालानी कार्यवाही कर 3000 /- रूपये का समन शुल्क वसूला गया।

जिला पुलिस जशपुर द्वारा अभी समझाईस दी जा रही है कि नाबालिगों को वाहन चलाने न देवें, वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं इत्यादि साथ ही नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही के बारे में बताते हुये अनावश्यक रूप से घूमने वाले नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को मौके पर बुलाकर न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में बताया गया। अब वृहद स्तर पर कार्यवाही की जावेगी।

Crime Jashpur