ऑपरेशन शंखनाद में बड़ी सफलता : रात के अंधेरे में गौवंश की तस्करी, फिल्मी स्टाइल में तस्करों का पीछा कर जशपुर पुलिस ने खरवाटोली जंगल से 36 गौवंश किए बरामद, 3 पीकअप जप्त, तस्कर फरार

ऑपरेशन शंखनाद में बड़ी सफलता : रात के अंधेरे में गौवंश की तस्करी, फिल्मी स्टाइल में तस्करों का पीछा कर जशपुर पुलिस ने खरवाटोली जंगल से 36 गौवंश किए बरामद, 3 पीकअप जप्त, तस्कर फरार

जशपुर (सत्यकाम न्यूज़)जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार सफलता हासिल कर रहा है। बीती रात, पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 पीकअप वाहनों से 36 गौ-वंश को मुक्त कराया। झारखंड के पशु तस्करों को रोकने के लिए पुलिस ने रात भर कड़ी मशक्कत की और फिल्मी स्टाइल में तस्करों का पीछा किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रायगढ़ से झारखंड की ओर जा रहे गौ-वंश से लदे वाहनों को रोकने का प्रयास किया। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए रास्ता बदलकर नारायणपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश किया। पुलिस ने तस्करों का पीछा करते हुए खरवाटोली जंगल में उनका वाहन जब्त किया और गौ-वंश को मुक्त कराया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा, थाना कुनकुरी, थाना नारायणपुर के पुलिस स्टाफ की टीम पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। थाना कुनकुरी द्वारा मजबूत चेकिंग पाईंट लगाया गया था जिसे क्रॉस करना संभव नहीं था। कुनकुरी पुलिस द्वारा लगाये गये चेकिंग पाईंट की भनक तस्करों को लग गई एवं विभिन्न ग्रामों से होकर रास्ता बदलकर नारायणपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश किये।

अज्ञात तस्करों की नारायणपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नारायणपुर दलबल के साथ रास्ते में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे, इसी दौरान रास्ते में आ रही 02 पीकअप वाहन को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु वे नहीं रूककर चरईडांड़ की ओर भागने लगे, नारायणपुर थाना प्रभारी द्वारा टीम के साथ उक्त पीकअप वाहनों का पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किये परंतु वे तेज गति से भागने लगे।

चरईडांड़ की ओर से उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत की टीम द्वारा आने पर पशु तस्कर अपने वाहन को मोड़कर खरवाटोली ढोटो जंगल की ओर गये एवं रोड में खड़ी कर वहां से भाग गये, मौके पर पुलिस द्वारा वहां से अन्य 01 पीकअप वाहन को भी जप्त किया गया। पुलिस द्वारा तिरपाल से ढके पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.आर. 3237 से 12 नग गौ-वंश, पीकअप क्र. जे.एच. 01 एफ.डी. 7481 में 12 नग गौ-वंश एवं अन्य बीना नंबर का पीकअप योद्धा से 12 नग गौ-वंश कुल कीमती 12 लाख रू. का मिलने पर जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “बीती रात्रि उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में 04 थाना/चौकी की पुलिस रात में घेराबंदी कर खरवाटोली जंगल से 03 पीकअप वाहनों से 36 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है, कई जगह बेरिकेड्स लगाये गये थे, हालांकि आरोपी फरार हो गये हैं, लेकिन पूर्व में फरार हुये आरोपियों की तरह इनको बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। जशपुर पुलिस की सक्रियता के कारण तस्कर अब रास्ता बदलकर झारखंड की ओर ले जाने का प्रयास कर रहें हैं, जशपुर पुलिस की इस ओर भी कड़ी नजर है।”

Crime Jashpur