रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : आकाश शर्मा के नामांकन रैली में हजारो की संख्या में नेता और कार्यकर्ता हुये शामिल

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : आकाश शर्मा के नामांकन रैली में हजारो की संख्या में नेता और कार्यकर्ता हुये शामिल

भाजपा ने निष्क्रिय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया – दीपक बैज

आकाश युवा और जुझारू है – डॉ. चरणदास महंत

आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ का बेटा है – भूपेश बघेल

दक्षिण विधानसभा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति बाहरी नहीं है – आकाश शर्मा

रायपुर,24 अक्टूबर 2024/ दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन रैली कांग्रेस भवन गांधी मैदान से हजारो के भीड़ के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची। रैली में हजारो की संख्या में युवा, महिलाये, बुर्जुग शामिल हुये। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के पास दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिये कोई नया चेहरा नहीं था। भाजपा के लोग सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने से नाराज है। सबसे निष्क्रिय भाजपा का प्रत्याशी है, कांग्रेस ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद भाजपा में युद्ध छिड़ गया, ये पार्टी के लिए काम करने वाला दरी उठाने वाला कार्यकर्ता नाराज है। दक्षिण में बहुत लोगों ने दावेदारी की, सक्रिय नेता मैदान में थे कोई किसी से कम नहीं था इसलिए हमने हाई कमान को नाम भेजा। इस बार बदलाव की बारी है, इस बार उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी युवा जीतेगा ये जनता ने तय कर दिया हैं। भाजपा भ्रम फैला रही है क्योंकि आकाश ऊपर कोई ऐसा आरोप नहीं कोई ऐसा विवाद नहीं इसलिए आरोप लगा रही। सोचिए भाजपा के लोगों के आरोप लोग कह रहा बाहरी है, आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ से है, छत्तीसगढ़िया खून है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सभी कार्यकर्ता, नेता को आकाश का समर्थन है, युवा है, जुझारू है, लोकप्रिय है। आकाश को जिताकर दक्षिण के मतदाता एक कर्मठ युवा विधायक बनायेंगे। सभी दावेदार आकाश शर्मा के नाम की घोषणा के बाद एकजुटता से उनके समर्थन में है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कल प्रियंका गांधी के नामांकन रैली में शामिल हुआ और आज कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के नामांकन रैली में शामिल हुआ। भाजपा सरकार की महंगाई से गरीब आदमी त्रस्त है, बच्चो की पढ़ाई का स्तर गिरते जा रहा है, राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है, रायपुर अपराध और नशा खोरी के गढ़ बन गया है। आप लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री बनाया था लेकिन क्यों उन्हें हटाया दिया गया और भाजपा ने सुनील सोनी को टिकट दे दी। बृजमोहन अग्रवाल को किसी के लायक नहीं समझा है। बृजमोहन अग्रवाल कह रहे है कि आकाश शर्मा बाहरी है, इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है, जो आकाश शर्मा को बाहर का कह रहे है उनसे पूछता कि की वो लोग कहां के है। एक बच्चे को हमने खड़ा किया, जिसने एनएसयूआई से अपनी राजनीति की शुरुआत की, भाजपा के विकास यात्रा के दौरान रमन सिंह जहां-जहां जाते थे उसके पीछे पीछे आकाश शर्मा विकास खोजने पहुंच जाता था। ये लड़ाई आकाश शर्मा की नहीं बल्कि युवा, बुजुर्ग और महिलाओं की है। भले से बीजेपी 8 बार चुनाव जीते लेकिन अगर इज्जत की बात आएगी तो हम 8 बार नहीं बल्कि 80 बार जीतेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि दक्षिण विधानसभा की जनता से वोट देने की अपील किया उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा में रहने वाले कोई भी व्यक्ति बाहरी नहीं है। बृजमोहन अग्रवाल को सुनील सोनी की करारी हार दिख रही है। इसलिये वो मुझे बाहरी बताकर दक्षिण विधानसभा में रहने वाले अन्य प्रदेश के लोगों को बाहरी बताकर उनका अपमान कर रहे है। दक्षिण विधानसभा में रह रहे सभी प्रदेशो की जनता से मैं अह्वान करता हूं बाहरी और भितरी में विभाजित करने वाले बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा के खिलाफ मतदान कर के नफरत और उन्माद फैलाने वाले लोगो को सबक सिखाये।  मैं दक्षिण विधानसभा का निवासी हूं, मेरा गांव अर्जुन्दा है, यहां मेरा नेवरा गड़ा हुआ है। भाजपा ने सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है वो महापौर और सांसद के रूप में निष्क्रीय रहे है, उनकी कोई उपब्लधि नहीं है। रायपुर दक्षिण में बुनियादी सुविधाएं नहीं जबकि ये उसे अपना गढ़ कहते हैं, नशाखोरी जमकर है, अपराध तो यह स्थिति है की दस महीने में बेलगाम है। यह चुनाव एक सामान्य घर के लड़के का है। अजय चंद्राकर खुद सुनील सोनी को हराने का काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने किया।

नामांकन रैली में प्रभारी सचिवगण एस.ए. सम्पत कुमार, जरिता लेफतलांग, विजय जांगिड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद फूलोदेवी नेताम, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व विधायक अरूण वोरा, एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेन्द्र तिवारी, गिरीश देवांगन, कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, विधायकगण इन्द्रसाव, भोला राम साहू, दिलीप लहरिया, जनक ध्रुव, ओंकार साहू, फूलसिंह राठिया, ब्यास कश्यप, द्वारिकाधीश यादव, यशोदा वर्मा, चातुरी नंद, सावित्री मनोज मंडावी, अंबिका मरकाम, पूर्व विधायकगण कुलदीप सिंह जुनेजा, गुरूदयाल सिंह बंजारे,   जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, उधोराम वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल सहित रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्रीगण, विधायकगण, पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Political