आरोपी – लेन्स लोट सागर उम्र 30 वर्ष निवासी पी-3सी, 512 सेक्टर 27 नया रायपुर थाना राखी जिला रायपुर.
आरोपी द्वारा जंगल सफारी में गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को लिया अपने झांसे में.
आरोपी द्वारा की गई दो युवकों से शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर ₹5,90,000 रकम की ठगी.
आरोपी से ठगी की रकम से खरीदी गयी एक एसकोटा कार क्रमांक CG07 M7812 की गई जप्त.
बलौदाबाजार-भाटापारा. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भुनेश्वर प्रसाद साहू उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 कसडोल द्वारा थाना कसडोल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी बृजलाल साहू द्वारा जंगल सफारी में गार्ड की नौकरी दिलवाने के नाम पर मुझसे ₹2,40,000 तथा एक अन्य व्यक्ति नरोत्तम साहू से ₹3,50,000 ठगी कर लिया गया। इस प्रकार दोनों युवाओं से ठगी कर कुल ₹5,90,000 की रकम आरोपी बृजलाल एवं परमेंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से आरोपी लेन्स लोट सागर को दिया गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्रमांक 796/2022 धारा 420,468,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकरण में पूर्व में आरोपी बृजलाल एवं परमेंदर ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
प्रकरण में थाना कसडोल से निरीक्षक रितेश मिश्रा, उपनिरीक्षक एस.आर.नायक, आरक्षक रामलाल कैवर्त एवं आरक्षक सुरज राजपूत की पुलिस टीम द्वारा आरोपी लेन्स लोट सागर को ग्राम पिरदा, रायपुर से हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा जंगल सफारी में गार्ड में नौकरी लगाने के नाम पर पूर्व में गिरफ्तार आरोपी बृजलाल एवं परमेंदर सिंह ठाकुर के साथ मिलकर युवाओं से ठगी कर उक्त रकम लेना स्वीकार किया गया। आरोपी से ठगी किये गये रकम से खरीदा गया एक एसकोटा कार क्रमांक CG 07 M 7812 जप्त किया किया गया है। प्रकरण में आरोपी को दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।