हत्या के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

हत्या के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

अंबिकापुर, 17 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी चंचल सिंह अग्रसेन वार्ड नेपाल लॉज अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को देहाती नालसी चाक कराया था कि प्रार्थी अग्रसेन वार्ड नेपाल लौज के पीछे अम्बिकापुर का रहने वाला हैं एवं ट्रास्पोर्टिंग का काम करता हैं। दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 09:30 बजे अपने चाचा कुलदीप सिंह के छत के उपर टहल रहा था, कि पुराना नेपाल लॉज के झाडियों में लगे पौधे को अमुमन देख रहा था कि अचानक झाडियों के बीच टुटा हुआ मकान के पास एक मानव शव जैसा दिखाई दिया, तब प्रार्थी नजदीक से देखा तो एक आदमी का शव दिखा, जिसमें जगह-जगह पर चोट खरोंच के निशान के साथ सिर में चोट का निशान एवं पूरे बदन में खून के दाग दिख रहे थे। देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी व्यक्ति के द्वारा मार कर शव को झाडियों के बीच छिपा दिया गया है। बाद में प्रार्थी पुलिस टीम के साथ शव को नजदीक से देख कर बताया कि मृत व्यक्ति को प्रार्थी के मोहल्ले का युवक करनदीप सिंह रात में गली में मारपीट कर हत्या कारित कर शव को जला कर झाडियों के बीच छुपाया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 719/24 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात शव का निरीक्षण किया गया, शव निरीक्षण पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना-स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फूटेज चेक किये गये, जिसमे संदेही करनदीप सिंह मृतक से वाद-विवाद होने के बाद मारपीट करते हुए खींच कर नेपाल लॉज गली की ओर ले जाते दिखाई दिया था। मामले के संदेही करनदीप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, संदेही द्वारा अपना नाम करनदीप सिंह आत्मज कुलदीप सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन अग्रसेन वार्ड नेपाल लॉज के पीछे थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया गया, संदेही से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक को आरोपी अग्रसेन चौक शंकर होटल के पास से जा रहा था, उसी दौरान मृतक भी अग्रसेन चौक शंकर होटल के पास से जा रहा था, दोनों के मध्य किसी बात को लेकर कहा-सुनी होने पर वाद-विवाद हो गया और मृतक आरोपी को धक्का दे दिया, जिससे आरोपी गिर गया था। इस दौरान आरोपी आवेश में आकर मृतक को पकड़ कर मारपीट करते हुए नेपाल लॉज के पीछे परिसर की ओर ले गया और मृतक को डंडा एवं कल्छुल के डंडी से मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी द्वारा मृतक की हत्या करने के पश्चात आरोपी की पहचान छुपाने शव को जलाने का प्रयास करना भी स्वीकार किया हैं। आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस टीम सोशल मीडिया एवं व्हाट्सअप ग्रूपो के माध्यम से लगतार प्रयास कर रही थी, पुलिस टीम के प्रयास से आज दिनांक को मृतक के परिजन द्वारा आकर मृतक की पहचान हरिराम लकड़ा पिता खुरनु राम उम्र 48 वर्ष साकिन हरिहरपुर थाना दरिमा के रूप में की गई हैं, मृतक करमा कार्यक्रम में शामिल होने अम्बिकापुर आया था, मामले में शव का पोस्टमार्टम कराया गया हैं एवं अग्रिम जांच विवेचना की जा रही हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा एवं कल्छुल का डंडी एवं घटना के दौरान पहने गये कपड़े जप्त किया गया हैं एवं घटना-स्थल से शव जलाने में प्रयुक्त सुलेशन एवं माचिस बरामद किया गया हैं।

Crime