मैत्री चौक सिरगिट्टी में चाकू तलवार लहराकर आने-जाने वाले नागरिकों को परेशान करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : आरोपियों के कब्जे से 04 नग चाकू एवं मौके से 14 नग मोटर सायकल की गई जप्त.

मैत्री चौक सिरगिट्टी में चाकू तलवार लहराकर आने-जाने वाले नागरिकों को परेशान करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : आरोपियों के कब्जे से 04 नग चाकू एवं मौके से 14 नग मोटर सायकल की गई जप्त.

बिलासपुर, 17 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मैट्रिक चौक सिरगिटटी के पास 15 से 20 लड़के जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं तथा हाथ मे चाकू तलवार लहराते हुये आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे हैं, जिससे आसपास के लोगों में भय व्याप्त है।

जिसकी सूचना पर तत्काल थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर रेड कार्यवाही की गई, जहां पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे एवं मौके से 04 व्यक्तियों को सावधानी पूर्वक पकडा गया। चारों व्यक्तियों से धारदार चाकू जप्त कर मौके से 14 नग मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आयुध अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Crime