आरोपी पीताम्बर देवार उम्र 45 साल साकिन संजय नगर बिर्रा थाना बिर्रा जिला जांजगीर-चाम्पा के विरूध्द धारा 379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
बरामद चोरी का मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी-11 सी डी 0507 कीमत 20 हजार रुपये.
जांजगीर-चांपा, 17 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि संजीत खूंटे निवासी बोरसी थाना पामगढ़ द्वारा मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी-11 सीडी 0507 से सुबह 08:00 बजे खेत गया था, जिसको सेमरिया खार रोड किनारे खड़ा किया था। जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी संजय कुमार खूंटे निवासी बोरसी थाना पामगढ़ रिपोर्ट दिनांक 10 जुलाई 2023 को आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 338/24 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी एवं मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी, इसी क्रम में थाना पामगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि थाना बिर्रा पुलिस द्वारा आरोपी पीताम्बर देवार को मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी-11 सीडी 0507 से अवैध रूप से शराब परिवहन करते मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया था, जो वर्तमान में जमानत पर हैं।
आरोपी को थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ किया जो बताया कि माह जुलाई 2023 में चन्नी, सूपा बेचने बोरसी सेमरिया गांव तरफ गया था, जो वापस आते समय उक्त मोटर सायकल को सेमरिया खार रोड किनारे से चोरी कर लाना बताया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सिद्ध पाये जाने से दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, आरक्षक विजय पटेल, आरक्षक रोहित साहू एवं थाना पामगढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।