जशपुर/रायपुर, 17 अक्टूबर/ सरगुजा क्षेत्र के आदिवासी विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने के उद्देश्य से, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक 22 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 11 बजे से जशपुर जिले के मयाली नेचर कैम्प में होगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। गौरतलब है कि पहले यह बैठक 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।