थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अश्लील गाली-गलौज करते हुए, मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया प्रस्तुत.

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अश्लील गाली-गलौज करते हुए, मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष किया प्रस्तुत.

बलौदाबाजार-भाटापारा, 17 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आकाश यादव निवासी ग्राम सकरी द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 20 सितंबर 2024 को वह अपने बच्चों को देखने अपने दोस्त के साथ ससुराल रामसागर पारा वार्ड भाटापारा आया था।  उसके ससुराल घर के पास तीनों आरोपियों द्वारा यहां क्यों आए हो ? कहकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे टंगिया से वार कर गंभीर चोट पहुंचाए हैं। जिसकी रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 452/2024 धारा 296, 351(2),115(2), 109, (3)(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी एवं उसके दोस्त को टंगिया से गंभीर रूप से चोट पहुंचाने वाले तीन आरोपियों श्रवण कुमार, सुखराम एवं अर्जुन यदू को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों द्वारा प्रार्थी एवं उसके दोस्त के साथ गंभीर रूप से मारपीट करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।

Crime