मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायकेरा गांव रोशन, बिजली समस्या का समाधान, ग्रामीणों को मिली राहत

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायकेरा गांव रोशन, बिजली समस्या का समाधान, ग्रामीणों को मिली राहत

जशपुर, 16 अक्टूबर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जशपुर जिले के बगीचा तहसील के ग्राम रायकेरा में खराब हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। इससे गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बिजली समस्या से अवगत कराया था। कैंप कार्यालय के त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया है।

हाथी विचरण क्षेत्र होने के कारण बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान

जशपुर जिले में हाथी विचरण क्षेत्र होने के कारण मुख्यमंत्री श्री साय ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के विशेष निर्देश दिए हैं। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज और लाइन सुधारने का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की समस्याओं का समाधान

बगीचा में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं का निराकरण लगातार किया जा रहा है। कैंप कार्यालय के माध्यम से ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान मिल रहा है।

Jashpur