शर्मनाक ! शिक्षक ने विद्यालय में किया यह काम, जशपुर कलेक्टर ने किया निलंबित

शर्मनाक ! शिक्षक ने विद्यालय में किया यह काम, जशपुर कलेक्टर ने किया निलंबित

जशपुर, 16 अक्टूबर/ जिला जशपुर के विकासखंड बगीचा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ब्लादरपाठ के प्रधान पाठक कमला राम भगत को कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने निलंबित कर दिया है।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत एक प्रतिवेदन के अनुसार, प्रधान पाठक कमला राम भगत विद्यालयीन समय में मद्यपान कर नशे की हालत में विद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने सहयोगी शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया और छात्रों के सामने गाली-गलौज की। यह मामला एक वीडियो में कैद हो गया था, जिसके आधार पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई।

कलेक्टर ने बताया कि प्रधान पाठक का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विरुद्ध है। ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड जशपुर नियत किया गया है।

पढ़ें आदेश-

Breaking Jashpur