पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उप निरीक्षकों को पदोन्नति पश्चात अग्रिम कार्यकाल हेतु दी गई शुभकामनायें.
अंबिकापुर, 15 अक्टूबर / आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंबिकापुर में स्टार सेरेमनी का आयोजन कर जिले में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक संजय नाथ तिवारी एवं नवल दुबे को स्टार लगाकर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत कर शुभकामनाएं दी गई।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उपनिरीक्षक संजय नाथ तिवारी एवं नवल दुबे को विभाग द्वारा प्रदान किए गये नये दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई, साथ ही विभागीय कार्यों में गतिशीलता लाकर तत्परता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षकों को अग्रिम सेवाओं हेतु शुभकामनायें दी गई, पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार पदोन्नत उपनिरीक्षक अग्रिम आदेश तक जिला सरगुजा में ही अपनी सेवाए जारी रखेंगे।
स्टार सेरेमनी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण), रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक (एम) अभय सिंह, पदोन्नत उप निरीक्षकों के स्वजन सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे।