जशपुर (सत्यकाम न्यूज़) कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामले में प्रभावित परिजन को आर.बी.सी. 6-4 के तहत् 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृत दी है। सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम एकम्बा निवासी मोहर साय का आकाशीय बिजली गाज गिरने से 17 अगस्त 2024 को मृत्यु हो गई। मृतक के निकटतम वारिस उनके पुत्र रविन्द्र, संतोष, सूर्योदय, विवेकानन्द एवं पुत्री तरसीला हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।