कंवर समाज द्वारा आयोजित भंडारे का किया वितरण.
जशपुर/कुनकुरी, 10 अक्टूबर / आज पूरे भारतवर्ष में नवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास व विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ मनाया जा रहा है। क्षेत्रवासी उत्साह के साथ माता रानी की सेवा कर रहे हैं, मैं माता रानी से विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए आप सबको नवरात्रि पूजा व दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। बागबहार नगर में आने वाले समय में माता रानी सुसज्जित मंच पर विराजेगी ऐसा व्यवस्था आपके व हमारे द्वारा माता रानी की कृपा से बनाई जाएगी। उक्त बातें नारी शक्ति की मिसाल सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व विधायक गोमती साय ने बागबहार में आयोजित नवरात्रि पर्व पर सप्तमी तिथि के संध्या आरती के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही।
देश भर में चल रहे नवरात्रि पर्व में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धार्मिक आस्था को बढ़ाया जा रहा है, वहीं सनातन संस्कृति के साथ बागबहार में भी नवरात्रि पर्व का आयोजन भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, जहां क्षेत्र की विधायक गोमती साय संध्या आरती में शामिल हुई तथा संध्या आरती कर माता रानी का आशीर्वाद लिया। क्षेत्र वासियों को नवरात्रि व दशहरा पर्व की शुभकामना प्रेषित करते हुए बागबहार वासियों के मांग पर सुसज्जित मंच की घोषणा की, तदुपरांत विधायक गोमती साय अपने कंवर समाज द्वारा दिए जा रहे भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालुओं को भंडारा प्रसाद वितरण की।
विधायक द्वारा की गई घोषणा के उपरांत दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सहित समिति गणों ने विधायक को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता रवि परहा, मंडल अध्यक्ष कमलजीत सिंह, जिला मंत्री आनंद शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रचूर्ण बंजारा, अनूप गुप्ता, मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा, भूपेंद्र जायसवाल, शुभम शर्मा, सुरेश जयसवाल, देवेंद्र जायसवाल, सरपंच श्रीमती धनियारों परहा, जनपद सदस्य मीना चौहान, शिवानंद सोनी, सुभाष जायसवाल, शुभम गुप्ता, विजय गुप्ता, राकेश अग्रवाल, दीपक सिंह ठाकुर सहित कार्यकर्तागण व दुर्गा पूजा समिति के सदस्यगण एवं ग्रामवासी सम्मिलित हुए।