गांजा तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी : तस्करी में प्रयुक्त कार सहित तीन लाख रुपये का गांजा जब्त, पाँच तस्कर गिरफ्तार…!

गांजा तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी : तस्करी में प्रयुक्त कार सहित तीन लाख रुपये का गांजा जब्त, पाँच तस्कर गिरफ्तार…!

कुनकुरी. प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह को आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग होंडा जैज कार के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी कर ओड़िसा राज्य की ओर से बनडेगा लुलकीडीह के रास्ते उपरकछार नामनी चौक से होते हुये छत्तीसगढ़ होकर पंजाब की ओर जाने वाले हैं, वे रास्ते में हैं, इस सूचना पर तत्काल चौकी उपरकछार, थाना तपकरा से पुलिस टीम को मुखबीर के बताये अनुसार स्थानों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वालें वाहनों की सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी

उपरकछार बेरियर के पास नाकाबंदी के दौरान बनडेगा तरफ से आ रही होंडा जैज कार क्रमांक पी.बी. 13 ए.क्यू. 1759 को रोका गया, उक्त कार में 02 महिला एवं 03 पुरूष सवार थे। उनसे गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त वाहन की सीट के नीचे एवं डिक्की में छुपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा कुल 26 किलो 330 ग्राम कीमत 03 लाख रुपये का मिलने पर उसे जप्त कर उक्त सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा को फुलवाना संबलपुर (ओड़िसा) से तस्करी कर पंजाब राज्य विक्रय करने हेतु ले जाना बताया। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध चौकी उपरकछार थाना तपकरा में धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपीगण (1) कपिल कुमार उम्र 26 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना, (2) संदीप सिंह उम्र 27 साल निवासी रायपुरबेट थाना कुमकला जिला लुधियाना (पंजाब), (3) राजेश कुमार उम्र 21 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना (पंजाब), (4) कीरती देवी उम्र 24 साल निवासी सानेवाल थाना सानेवाल जिला लुधियाना (पंजाब), (5) तान्या कुमार उम्र 19 साल निवासी गोविन्दगढ़ थाना गोविन्दगढ़ जिला लुधियाना (पंजाब) को आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर विधिवत् आगामी कार्यवाही की जा रही है।  

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी उपरकछार सहायक उपनिरीक्षक रामनाथ राम, सहायक उपनिरीक्षक अनिल सिंह कामरे, प्रधान आरक्षक 27 सुधीर चंद तिग्गा, प्रधान आरक्षक 385 अजय लकड़ा, प्रधान आरक्षक 468 रिझन राम, महिला प्रधान आरक्षक 254 सुशीला सिंह, महिला आरक्षक 724 बिरजिनिया, महिला आरक्षक मंजू यादव, आरक्षक 349 अनिल पैंकरा, आरक्षक 487 अनंद भगत, आरक्षक 54 नीलम साय, आरक्षक 123 अविनाश लकड़ा, आरक्षक 583 शिवशंकर राम, सैनिक 173 कुंवर राम लकड़ा, सैनिक 352 विष्णु राम, सैनिक 283 मुकेश साय इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

Crime Jashpur