13 अक्टूबर को सजेगी सूफी गीतों की महफिल.
जशपुर. श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा शारदीय नवरात्र के पवित्र अवसर पर जशपुर गरबा महोत्सव 8 से 11 अक्टूबर 2024 तक टेलीफोन एक्सचेंज के सामने बालाजी ग्राउंड में आयोजित किया गया है। जिसके लिए प्रतिभागियों को 21 सितम्बर 2024 से गरबा का प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रतिदिन नये-नये स्टेप प्रतिभागी सीख रहे हैं। गरबा प्रशिक्षण में महिलाएं, बच्चे और लड़के-लड़कियाँ अपनी-अपनी भागीदारी दे रहे हैं और हर्षोल्लास के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अब तक गरबा करने के लिए लगभग 700 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन करा लिया है।
श्री बालाजी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष पंडित श्री मनोज रमाकांत मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष जशपुर गरबा महोत्सव 2024 की तैयारी जोरो पर है। गरबा का मुख्य कार्यक्रम 8 से 11 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ की मशहूर द ग्रे नोट्स बैंड के साथ बालाजी म्यूजिकल ग्रुप जशपुर के कलाकारों के धुन पर और उनके गीतों पर सभी गरबा करेंगें। इसके साथ ही माता की भव्य झांकी भी सभी दर्शकों को देखने को मिलेगी। गरबा करने वाले सभी प्रतिभागी अलग-अलग थीम पर अलग वेशभूषा में आएं।
दशहरे के दूसरे दिन 13 अक्टूबर रविवार को सायं 5:00 बजे से गरबा स्थल पर ही सूफी गीतों की महफिल सजेगी। जहाँ बॉलीवुड के गीतों पर लोग झूमेंगे। यह कार्यक्रम ग्रे नोट्स बैंड रायपुर के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
गरबा आयोजन में अभय कंस्ट्रक्शन, अभिषेक इंटरप्राइजेज, अग्रवाल ट्रेडिंग, आशीष मार्बल, विकास ट्रैक्टर्स, आयुष्मान हॉस्पिटल, गोपाल ऑटो, गुप्ता बुक डिपो, आकाश हीरो शोरूम, ज्योति ट्रेडर्स, राधा सेल्स, अजय मेडिकल, गुप्ता प्लाई एंड फर्नीचर, अग्रवाल कंसलटेंसी, आरके इंटरप्राइजेज, विश्वकर्मा फ्लेक्स प्रिंटिंग, वंशराज बाउंड्री वॉल, अलंकार साड़ी, जगदंबा ज्वैलर्स, खुशबू ज्वेलर्स और एसबीआई जशपुर द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।