विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम को मिल रही नई पहचान : रायपुर पश्चिम में 1 महीने में ₹16.47 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य आरंभ, हर वार्ड में शुरू हुए जनहितकारी कार्य.

विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में रायपुर पश्चिम को मिल रही नई पहचान : रायपुर पश्चिम में 1 महीने में ₹16.47 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य आरंभ, हर वार्ड में शुरू हुए जनहितकारी कार्य.

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। बीते एक माह में क्षेत्र के 8 वार्डों में ₹16 करोड़ 47 लाख 97 हजार से अधिक की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ हो चुका है। इन कार्यों में सड़क निर्माण, स्कूलों का उन्नयन, सामुदायिक भवन, पार्कों का सौंदर्यीकरण, जल निकासी, अतिरिक्त कक्ष निर्माण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं सम्मिलित हैं। यह कार्य रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत के मार्गदर्शन में प्रारंभ किए गए हैं। भाजपा सरकार द्वारा जनता से किए गए विकास वादों को धरातल पर उतारने की दिशा में इसे एक ठोस पहल माना जा रहा है।

वीर सावरकर वार्ड– ₹80 लाख (23 अप्रैल)

माधवराव सप्रे वार्ड – ₹168.65 लाख (23 अप्रैल)

ठाकुर प्यारेलाल वार्ड – ₹160 लाख (25 अप्रैल)

रामकृष्ण परमहंस वार्ड– ₹665 लाख (3 मई)

आत्मानंद वार्ड– ₹289 लाख (6 मई)

रामदास वार्ड – ₹55 लाख (11 मई)

सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड – ₹63 लाख (11 मई)

संत रविदास वार्ड – ₹163.20 लाख (18 मई)

वीर सावरकर वार्ड– ₹119.89 लाख (अप्रैल अंत)

माधवराव सप्रे वार्ड – ₹292.13 लाख (मई मध्य)

कुल राशि – ₹16,47,97,000.

मूणत ने आगे कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा मेरा परिवार है और इस परिवार के हर सदस्य को बेहतर जीवन सुविधाएं देना मेरी जिम्मेदारी है। हम सिर्फ घोषणा नहीं करते, धरातल पर कार्य कर उसे सिद्ध करते हैं। हर वार्ड में विकास कार्यों की योजना जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों की सहभागिता से बनाई जा रही है। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी इलाका बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे।

मूणत ने कहा कि विकास की गति केवल जारी नहीं रहेगी, बल्कि आने वाले समय में और तेज होगी। जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और उसी के आधार पर हम पारदर्शी, टिकाऊ और जनकल्याणकारी कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं प्रत्येक कार्य-स्थल पर जाकर निरीक्षण करता हूं, ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। मेरा वादा है कि रायपुर पश्चिम एक आदर्श विधानसभा के रूप में उभरेगा।

Political