जशपुर : 24 सोसायटी के माध्यम से किसानों को बांटा गया खाद और बीज

जशपुर : 24 सोसायटी के माध्यम से किसानों को बांटा गया खाद और बीज

जशपुर 24 मई 2025/ अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 जिले के 24 आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मुख्यालयों में कृषि आदान प्रदाय करने हेतु 19 से 23 मई तक शिविर का आयोजन कर किसानों को खाद एवं बीज का किया गया वितरण जारी कैलेंडर अनुसार जिले के 24 सहकारी समिति मुख्यालयों में किसानों को शिविर लगा कर कृषि आदान अंतर्गत खाद एवं बीज का वितरण किया गया। जिले के सहकारी समितियों में अब तक कुल मैट्रिक टन खाद एवं क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है।

इस शिविर के माध्यम से समितियों द्वारा खरीफ 2025 अंतर्गत खाद एवं बीज वितरण कार्य में तेजी लाते हुए किसानों को समय से पूर्व ही खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों को समितियों में शत् प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया गया किसानों के लिए सुविधाएं जैसे 0 प्रतिशत ब्याज में ऋण, खाद एवं बीज ऋण के रूप में मिलने की जानकारी दिया गया। समय पूर्व कृषि आदान जैसे खाद बीज व नगद ऋण प्राप्त होने से जिले के किसानों में हर्ष व्याप्त है।

Jashpur