जशपुर में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, एम.आई.एस. प्रशासक को थमाया कारण बताओ नोटिस

जशपुर में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन, एम.आई.एस. प्रशासक को थमाया कारण बताओ नोटिस

जशपुर, 23 मई 2025 – जिला शिक्षा कार्यालय, जशपुर में शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और आम जनता से जुड़े कार्यों को लंबित रखने के गंभीर आरोपों के चलते कलेक्टर जशपुर ने एम.आई.एस. प्रशासक श्री लालमन साय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि लालमन साय को व्याख्याता स्थापना शाखा एवं परीक्षा शाखा का प्रभार होने के बावजूद, उन्होंने ना तो संबंधित अधिकारियों की सेवा पुस्तिकाओं का अद्यतन किया और ना ही अवकाश अभिलेखों का संधारण किया।

इसके अलावा, कक्षा 5वीं व 8वीं की अंकसूचियों के सुधार व संबंधित कार्यों से जुड़ी चार फाइलें तैयार कर भी वे जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत नहीं कर सके, जिससे छात्र-छात्राओं के आवेदन लंबित रहे। कलेक्टर कार्यालय को इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुईं।

नोटिस में यह भी उल्लेख है कि कार्य विभाजन आदेश के तहत सौंपे गए अतिरिक्त दायित्वों को लेने से श्री साय ने मना कर दिया, जिसे प्रशासनिक आदेशों की खुली अवहेलना और घोर अनुशासनहीनता माना गया है।

अब उन्हें 3 दिवस के भीतर उपस्थित होकर समाधानकारक उत्तर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Breaking Jashpur