छात्र बीमा राशि में लापरवाही पर कलेक्टर जशपुर का बड़ा एक्शन, सहायक ग्रेड-03 को थमाया नोटिस

छात्र बीमा राशि में लापरवाही पर कलेक्टर जशपुर का बड़ा एक्शन, सहायक ग्रेड-03 को थमाया नोटिस

जशपुर, 23 मई 2025: जशपुर जिले में प्रशासनिक लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। कलेक्टर जशपुर ने जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 संजीत बरवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रभावित परिवारों को लाभ न दिला पाने के लिए उन्हें सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकासखण्ड बगीचा एवं कुनकुरी के शिक्षा अधिकारियों ने छात्र दुर्घटना बीमा मामलों को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया था। सहायक ग्रेड-03 संजीत बरवा के द्वारा संबंधित फाइल दिनांक 11 मार्च 2025 को केवल जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ प्रस्तुत की गई, जबकि नियमानुसार उसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, सीईओ जिला पंचायत एवं कलेक्टर के हस्ताक्षर आवश्यक थे।

प्रक्रिया में चूक और पीड़ित परिवारों के प्रति असंवेदनशीलता
जिला प्रशासन ने इसे न केवल प्रशासनिक चूक बल्कि पीड़ित परिवारों के प्रति असंवेदनशीलता माना है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि छात्र बीमा के लिए बजट उपलब्ध होने के बावजूद कार्यवाही लंबित रही, जिससे पीड़ित परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया।

अनधिकृत अनुपस्थिति भी बना कार्रवाई का आधार
इतना ही नहीं, श्री बरवा को 15 मई 2025 को कार्यालय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित भी पाया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि वे शासकीय कार्यों में अपेक्षित रूचि नहीं ले रहे हैं। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 7 का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है।

तीन दिवस में जवाब मांगा, अन्यथा होगी कार्रवाई
कलेक्टर कार्यालय की ओर से जारी नोटिस में श्री संजीत बरवा को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।

Breaking Jashpur