वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना चौकी में जनरल परेड का हुआ आयोजन, थाना/चौकी में प्रति मंगलवार शुक्रवार जनरल परेड का आयोजन
थाना प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक निर्देश.
परेड के माध्यम से पुलिस बल को अनुशासन में रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने दिए गए दिशा निर्देश.
अंबिकापुर. 20 मई 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले के समस्त थानों और चौकियों में हर मंगलवार और शुक्रवार को जनरल परेड आयोजित की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन को बनाए रखना, कार्यक्षमता में वृद्धि लाना, और वर्दीधारी कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों की जिम्मेदारी के प्रति सतर्क रखना है। बतौली और कमलेश्वरपुर थानों में आज आयोजित परेड में अधिकारियों की वेशभूषा की जांच, साफ-सफाई के निर्देश और जनसेवा की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन में प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार थाना/चौकियो मे जनरल परेड का आयोजन कर पुलिस बल कों अनुशासित रखने एवं पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के कार्यछमता कों बढ़ाये जाने के दिशा निर्देश दिए गए है, इसी क्रम मे थाना बतौली एवं थाना कमलेश्वरपुर मे आज जनरल परेड का आयोजन किया गया।

थाना प्रभारियों द्वारा जनरल परेड के दौरान अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की वेश भूषा चेक किया गया, पुलिस बल कों ड्यूटी एवं परेड के दौरान साफ सुथरी वर्दी पहनने के दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही थाना प्रभारियों द्वारा थाना परिसर मे ही पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की टोली बनाकर परेड कराया गया, अधिकारियो/कर्मचारियों कों थाना परिसर की साफ सफाई पर ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए, तत्पश्चात थाना प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियों के कर्तव्यों की समीक्षा की गई एवं पुलिस टीम कों आमजनता के हित मे तत्काल अपनी सेवाएं देने के दिशा निर्देश दिए गए।
जनरल परेड के दौरान थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक सी.पी. तिवारी, थाना कमलेश्वरपुर से सहायक उपनिरीक्षक डेविड मिंज एवं थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।