सायबर सेल की बड़ी कार्रवाई : नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोरिया जिले से पकड़ाया आरोपी, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.

सायबर सेल की बड़ी कार्रवाई : नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोरिया जिले से पकड़ाया आरोपी, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिह (भापुसे) बिलासपुर से एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साईबर टीप लाईन रिपोर्ट 138094971 के संबंध में कार्यवाही करने हेतु आदेश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद (भापुसे) के मार्गदर्शन पर आदेश के परिपालन में संबंधित साईबर टीप लाईन रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेज एवं सी.डी. का अवलोकन किया गया, जिसमें साईबर टीप लाईन सीसीपीडब्लयुसी योजना के अंतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय के तकनीकि शाखा दिल्ली द्वारा प्रेषित साईबर टीप लाईन रिपोर्ट नंबर 139094971 के संदेही द्वारा सोशल मिडिया एप्स के माध्यम से महिला एवं बच्चों की अश्लील विडियो/फोटो को घटना स्थल इंद्रजीत कांपलेक्स रविदास नगर बिलासपुर में मोबाईल नंबर 6261958997 के धारक कुंदन कुमार राजवाडे पिता राजाराम राजवाडे उम्र 27 वर्ष निवासी बच्चयत महुआपारा चर्चाकोल बैकुण्डपुर थाना चर्चा जिला कोरिया के द्वारा विडियो/फोटो प्रशारित/वायरल करना पाया गया।

प्रकरण का आरोपी रिपोर्ट दिनांक से फरार हो गया था, जिसे मुखबीर की सूचना के आधार पर दबिस देकर चर्चा कालोनी बैकुंठपूर से आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक को अपने मोबाईल नंबर 6281958097 से सोशल मीडिया फेसबुक में नाबलिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करना बताया गया है, आरोपी का कृत्य प्रथम दृष्टिया धारा 67-बी सूचना प्रद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 धारा 15(2) लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक -248/25 धारा धारा 67-बी आईटी एक्ट 15(2) पास्को एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Crime