गौ माता की सेवा ही सच्ची सेवा: बृजमोहन अग्रवाल

गौ माता की सेवा ही सच्ची सेवा: बृजमोहन अग्रवाल

धर्म और सृष्टि की रक्षा का आधार है गौ माता का संरक्षण: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर,18 मई 2025 : सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को राजधानी रायपुर के बाना (गुमा) स्थित लीलावती देवी भगवानदास गौसेवा सदन में आयोजित श्री कामधेनु गौप्रतिष्ठा महायज्ञ एवं गौ महिमा कथा में सम्मिलित होकर गौमाता की सेवा और संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गौ माता की रक्षा ही धर्म की रक्षा है, और धर्म की रक्षा से ही सृष्टि की रक्षा संभव है। गौ सेवा ही सच्ची सेवा है, यही हमारी संस्कृति, आस्था और परंपरा का मूल है।

उन्होंने समाज से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति को गौ माता की सेवा और सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। स्वयं भी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।

सांसद श्री अग्रवाल ने लीलावती देवी भगवानदास गौसेवा सदन में हो रहे सेवाकार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राजेश सोनी जी के नेतृत्व में युवा टीम द्वारा बीमार, सड़क दुर्घटनाग्रस्त और अनाथ गौवंशों की सेवा अत्यंत सराहनीय, पुण्य और परोपकार का कार्य है।

इस अवसर पर श्री बृजमोहन अग्रवाल ने गौसेवा सदन को 2 एम्बुलेंस प्रदान करने की घोषणा की, जिससे अधिक से अधिक गौवंशों को त्वरित उपचार और संरक्षण मिल सके।

Political