जलपाईगुड़ी धर्मप्रांत के सेवानिवृत्त बिशप केलेमेंट तिर्की का सम्मान समारोह पैतृक ग्राम जोकबहला में संपन्न.
कुनकुरी, 18 मई 2025 : विगद 19 वर्षों तक बिशप के रूप अपनी सेवा देने के बाद बिशप केलेमेंट तिर्की 30 अप्रैल 2025 को अपना कार्यकाल समाप्त करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए. उनके सम्मान में एक समारोह का आयोजन अपने पैतृक ग्राम जोकबहला रखा गया. इस अवसर पर धन्यावादी ख्रीस्तयाग सहित बधाई स्वरुप साँस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया. जलपाईगुड़ी धर्मप्रांत के नये बिशप बिशप फाबियन टोप्पो, ग्राम गड़ला, पल्ली दारूपिसा, विकासखंड कांसाबेल के हुए.
बिशप केलेमेंट तिर्की का संक्षिप्त जीवन परिचय डेविड तिर्की के द्वारा प्रस्तुत किया गया. उसने कहा बिशप तिर्की का जन्म 12 सितंबर 1947 को जशपुर जिले के जोकबहला गाँव में हुआ था. वे पिता स्वर्गीय योहन तिर्की और माता सवर्गीय मरियम तिर्की के छह में चौथी सन्तान है. उसने प्रारम्भिक शिक्षा जोकबहला व आगे की पढाई कुनकुरी, रांची तथा पुरोहिताई की ट्रेनिंग पाकर उनका पुरोहिताभिषेक 21 मार्च 1978 दार्जीलिंग धर्मप्रांत के लिए हुआ.
पुरोहित के रूप में उन्होंने अलग अलग पल्ली व संस्था में सेवा प्रदान किया. बाद में लगभग 9 वर्षों तक बागडोगरा धर्मप्रांत में विकर जेनेरल पद संभाला. वे 23 अप्रैल 2006 को जलपाईगुड़ी धर्मप्रांत के लिए बिशप नियुक्त किये गये. अपना कार्यकाल पूरा करने के पश्चात् 30 अप्रैल 2025, को 77 की आयु में वे सेवा निवृत्त हुए.
उनका जीवन आदर्श वाक्य है ‘अमर सुन्दर जीवन प्रभु लगीन’ जरूरत मन्द लोगोँ की सेवा करना उनकी प्राथमिकता रही है. बचपन का अनुभव साझा करते हुए उसने कहा ‘ गाँव का पानी मीठा लगता है, लोग अच्छे लगते हैं. गाँव घर का जीवन बहुत सादगी भरा रहता है.
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामवासियों के प्रवेश नृत्य से हुआ. मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता बिशप केलेमेंट तिर्की थे. उनका सहयोग उपस्थित पुरोहितो ने दिया. चढावा नृत्य गाँव के बच्चों ने किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसके तहत स्वागत व बधाई गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई है।