इंस्टाग्राम पर नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म : रायगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार, फर्जी प्लांट नौकरी के नाम पर महिला से जंगल में दुष्कर्म, महिला थाना की त्वरित कार्रवाई में आरोपी भेजा गया जेल.

इंस्टाग्राम पर नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म : रायगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार, फर्जी प्लांट नौकरी के नाम पर महिला से जंगल में दुष्कर्म, महिला थाना की त्वरित कार्रवाई में आरोपी भेजा गया जेल.

रायगढ़.  18 मई 2025 : रायगढ़ में एक युवती के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से फर्जी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को राहुल साहू बताकर महिला को रायगढ़ बुलाया और उसे प्लांट ले जाने के बहाने सरायपाली के जंगलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना की शिकायत के बाद महिला थाना रायगढ़ की टीम ने महज 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नौकरी दिलाने के नाम पर रायपुर की एक महिला को इंस्टाग्राम के माध्यम से झांसे में लेकर रायगढ़ बुला कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने 17 मई को महिला थाना रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर नौकरी का विज्ञापन देखा था, जिस पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कॉलर ने खुद को राहुल साहू, निवासी अडभार बताया और दावा किया कि वह एक प्लांट में काम करता है और नौकरी दिलवा सकता है।

झांसे में आकर महिला 17 मई को रायपुर से ट्रेन रायगढ़ पहुंची, जहां कथित राहुल उसे स्टेशन से मोटर साइकिल पर बैठा कर पूंजीपथरा क्षेत्र के एक प्लांट में ले गया। वहां यह कह कर कि “आज हाफ डे है, काम नहीं हो पाया,  बड़े साहब से मिलवाता हूं,” वह महिला को सरायपाली के जंगल में ले गया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी।

घटना के बाद महिला रात में ही महिला थाना पहुंची और पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कराया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना असली नाम लोकनाथ पटेल (30 वर्ष), पिता राम प्रसाद पटेल, निवासी ग्राम चारपारा, थाना सक्ती बताया।

Crime