जशपुर : देशभक्ति गीत के साथ सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय में निकाली गई तिरंगा यात्रा

जशपुर : देशभक्ति गीत के साथ सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय में निकाली गई तिरंगा यात्रा

जशपुर 18 मई 2025/ “ऑपरेशन सिंदूर” अभियान के अंतर्गत देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा का आयोजन शनिवार को जिल के सभी विकास खंड के ग्राम पंचायतों जनप्रतिनिधिगण, पंचायत एवं नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, अधिकारी, आम नागरिक, बच्चे एवं जवान बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।

 “यह यात्रा न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान है, बल्कि यह हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। यह अभियान देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सशक्त बनाने का प्रतीक है।”ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पूरे जिले में एक साथ तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना,  जनसहभागिता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है।

Jashpur