आरोपी रतन है आदतन अपराधी, रतन के विरुद्ध थाना सन्ना,कोरबा, बतौली, लखनपुर व सीतापुर मिलाकर, चोरी व लूट के 16 प्रकरण दर्ज
लूट में शामिल रतन के दो साथियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
आरोपी रतन लकड़ा, उम्र 26 वर्ष निवासी चितमाडा थाना कापू जिला रायगढ़ (छ.ग) के विरुद्ध थाना बगीचा में लूट के लिए बीएनएस की धारा 309(4) तथा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
जशपुर : जशपुर जिले में पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराध कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता। 16 संगीन अपराधों में वांछित और तीन जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात लुटेरा रतन लकड़ा आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। लूट की एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को लगातार चकमा देने वाला यह अपराधी देसी कट्टा लहराकर व्यापारियों से रकम और मोबाइल लूटता था। लेकिन इस बार पुलिस ने तकनीक, मुखबिर और फिल्मी स्टाइल में एंबुश की रणनीति के जरिए उसे पकड़ ही लिया। एक तरफ रतन बार-बार अपना लोकेशन बदलता रहा, वहीं दूसरी तरफ जशपुर पुलिस की तीन टीमें दिन-रात उसकी ट्रैकिंग में लगी रहीं। अंततः 17 मई 2025 को सोनक्यारी के पास घेराबंदी कर जंगल के भीतर उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल तीन लूट के मामलों का खुलासा हुआ है, बल्कि पूरे आपराधिक नेटवर्क की जड़ें भी हिल गई हैं।
प्रार्थी प्रकाश गुप्ता, निवासी सराईटोली, थाना बगीचा ने थाना बगीचा में दिनांक 14.04.25 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मारोल के साप्ताहिक बाजार में वह गल्ला खरीदने गया था , कि दोपहर करीब 1.30 बजे जब वह दुकान पर अकेले था, उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति अपाचे मोटरसाइकिल से आए और उनमें से दो लोग उसे देसी कट्टा दिखाकर उसके पैसा वाला बैग को ,जिसमे 46700 रुपए था और उसके मोबाइल को लूटकर भाग गए ।
इसी प्रकार उसी दिन प्रार्थी सतीश यादव निवासी फिरोजपुर जो यू एस एग्रो सीड कंपनी में काम करता है ने भी थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि,सुबह सुबह कंपनी के काम से ग्राम गुरमाकोना, थाना बगीचा में गया था । उसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और कट्टा दिखाकर उसके पर्स में रखा 1800 रुपए को लूटकर ले गए तथा मोबाइल को लूटकर ले गए थे।
रिपोर्ट पर अपराध थाना बगीचा में लूट के लिए बीएनएस की धारा 309(4) तथा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।इसी प्रकार ग्राम अलोरी सोनक्यारी में भी एक व्यापारी से कट्टा दिखाकर करीब 45000 रुपए लूटकर ले गए थे । जिसकी रिपोर्ट सोनक्यारी चौकी में दर्ज की गई थी।
सिलसिलेवार तीन लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की पातासाजी व गिरफ्तारी हेतु पुलिस की पांच टीम गठित की गई थी, । जिनके द्वारा मामले के एक आरोपी अमेरिकन पैंकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, तथा लूट में शामिल दूसरे आरोपी धनेश्वर को कोरबा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अमेरिकन पैंकरा की निशानदेही पर जशपुर पुलिस लूट के तीसरे आरोपी रतन लकड़ा की लगातार पतासाजी कर रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा फरार आरोपी रतन की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु पुलिस की तीन टीम गठित की गई थी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी।आरोपी लुटेरा रतन लकड़ा इतना शातिर था कि वह पुलिस को चकमा देने के लिए बार बार अपना लोकेशन बदलता रहता था, पुलिस उसे लगातार ट्रेस कर रही थी।
कैसे पहुंची पुलिस कुख्यात लुटेरे रतन तक
पुलिस को मुखबिर के जरिए खबर मिली थी कि फरार आरोपी रतन लकड़ा का सोनक्यारी निवासी कमल कुजूर व नारायणपुर के अशोक नाम के व्यक्ति से जेल में रहने के दौरान दोस्ती हुई थी, जिसको ध्यान में रखते हुए, पुलिस लगातार कमल कुजूर व अशोक के ऊपर नजर रखे हुई थी, व उनके पीछे मुखबिरी तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, तथा पुलिस की टेक्निकल टीम भी उन्हें अपने सर्विलांस में रखी हुई थी। इसी दौरान दिनांक 17.05.25 को, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि उक्त तीनों व्यक्ति मोटर साइकल से बेने नारायणपुर के रास्ते होते हुए सोनक्यारी की ओर जा रहे हैं, व पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा दिए गए इनपुट, भी मुखबिर की सूचना से मेल खा रहे थे,जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया कि वे तीनो एक साथ है, और बेने नारायणपुर के रास्ते सोनक्यारी की कमल कुजूर के घर आ सकते है, जिस पर पुलिस के द्वारा तीन टीम बनाई गई, एक टीम तीनों संदेहियों का नारायणपुर से पीछा कर रही थी, दूसरी टीम गुलू फॉल के पास जंगल में छुपकर आने जाने वाले संदेहियों पर नजर रख रही थी, व तीसरी टीम सोनक्यारी में कमल कुजूर के घर के पास छुप कर बैठी थी, जहां आरोपी रतन लकड़ा की आने की संभावना थी,। इसी दौरान गुलु के जंगल में छिपे हुए पुलिस की टीम को तीन संदेही मोटर साइकल में आते दिखे, जिसके सम्बन्ध में सोन क्यारी में कमल कुजूर के घर में घात लगाकर बैठे पुलिस की टीम को सूचित करते हुए, चुपचाप संदेहियों के मोटर साइकल का पीछा करने लगी, शाम लगभग 05 बजकर 30 मिनट में जैसे ही संदेही, मोटर साइकल से सोनक्यारी में कमल कुजूर के घर पहुंचे, वहां पर पहले से ही घात लगाकर बैठी पुलिस की टीम ने फरार कुख्यात लुटेरा रतन लकड़ा को धर दबौचा, व उसके कब्जे से एक नग देसी कट्टा को भी जप्त कर लिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी रतन लकड़ा के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि उक्त तीनों लुट की घटना को वह अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था । इसके अतिरिक्त ग्राम सोन क्यारी से एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल को भी चोरी करना स्वीकार किया ।
साथ ही ग्राम मरोल की लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल को पत्थलगांव के कुमेकेला से चोरी करना बताया है । पुलिस के द्वारा आरोपी रतन लकड़ा के कब्जे से लुट की घटना में प्रयुक्त देशी कट्टे को भी जप्त कर लिया है।
आरोपी रतन लकड़ा आदतन अपराधी है, इसके विरुद्ध थाना सन्ना,कोरबा, बतौली, लखनपुर व सीतापुर में भी ,चोरी व लूट के मिलाकर कुल 16प्रकरण दर्ज हैं जिसमें से कुछ प्रकरणों में वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।
आरोपी रतन लकड़ा, उम्र 26 वर्ष ,निवासी चितमाडा थाना कापू जिला रायगढ़ (छ.ग) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की विवेचना व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री संत लाल आयाम, थाना प्रभारी सन्ना, उप निरीक्षक श्री बृजेश यादव, साइबर सेल से उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी,चौकी प्रभारी सोनक्यारी सहायक उप निरीक्षक श्री वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक मुकेश पांडे , व थाना सन्ना तथा चौकी सोनक्यारी पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि लुट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी रतन लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,आरोपी रतन लकड़ा बहुत ही शातिर था, अंततः पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।