पुलिस ने सुलझाया टाटा एस वाहन चोरी का मामला : सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन जलाकर मिटा रहे थे सबूत, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

पुलिस ने सुलझाया टाटा एस वाहन चोरी का मामला : सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन जलाकर मिटा रहे थे सबूत, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

रायपुर. 12 मई 2025 : रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए टाटा एस वाहन चोरी के मामले को सुलझा लिया है। चोरी के बाद पहचान छुपाने के उद्देश्य से आरोपियों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर खमतराई थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश निवासी रोहित विश्वकर्मा और आदर्श मनहरे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी का वाहन जली हुई अवस्था में बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस के अपराध नियंत्रण अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी यशवंत पटले ने दिनांक 05 मई 2025 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 03 मई 2025 को रात्रि 08:00 बजे अपनी टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 एलक्यू 3612 को अपने ट्रांसपोर्ट के सामने गोदवारा में खड़ी करके अपने घर हीरापुर चला गया था। दिनांक 04 मई 2025 को सुबह 07:00 बजे अपने ट्रांसपोर्ट में आया तो देखा कि प्रार्थी का वाहन टाटा जहां खड़ी किया था वहां पर नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 407/25 धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए थाना खमतराई पुलिस टीम को चोरी के प्रकरणों में आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा चोरी के घटना-स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया एवं मुखबीर भी लगाया गया। जिस पर थाना खमतराई पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक वाहन जली हुई स्थिति में दुर्गा पेट्रोल पंप के पास न्यू गोदवारा में खड़ी हैं एवं दो व्यक्ति वाहन के पहिये को छुपा कर रखे हैं। जिसकी सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम रोहित उर्फ अमन विश्वकर्मा एवं आदर्श मनहरे बताया गया। टाटा एस वाहन को गोंदवारा के पास से चोरी करना स्वीकार किये व वाहन के पहिये और बैटरी को विक्रय करने अलग कर, वाहन की पहचान छुपाने वाहन में आग लगा दिये, जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर प्रकरण में धारा 320 (एफ), 238.3(5) बीएनएस जोड़ कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

01. रोहित उर्फ अमन विश्वकार्मा पिता त्रिलोकी विश्वकर्मा चम्र 25 वर्ष साकिन सरोरा बाजार के पास मनीष किराना स्टोर्स वाले का मकान उरला। स्थाई पता ग्राम परसौना बुर्जुग थाना कस्या जिला कुशी नगर (उ.प्र.)

02. आदर्श मनहरे पिता सोधराम मनहरे उम्र 20 वर्ष साकिन हाल डक्रा पारा जागृति नगर बीरगांव थाना उरला जिला रायपुर।

Crime