जशपुर, 4 अक्टूबर/ जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर उपचार सहित उन्हें मिलने वाली सभी सुविधा सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतत रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में डॉक्टर व्ही. के. इंदवार और राजेश कुरील ने कल शाम जिला चिकित्सालय जशपुर में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि मरीजों को स्वच्छता का पालन करते हुए मेनू के मुताबिक पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। उन्होंने भोजन वितरण करने वाली संस्था को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता से समझौता किए बिना प्रतिदिन मेनू के अनुसार ही पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए।