रातापानी में लोगों ने मिलकर पहले किया योग, क्रीड़ा और श्रमदान, फिर पाया अपनी समस्याओं का निदान
जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में 52 एवं 5 नगरीय क्षेत्रों में होगा समाधान शिविर का आयोजन
जशपुर, 05 मई 2025/ पूरे राज्य में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 05 से 31 मई तक चलाये जा रहे सुशासन तिहार के तृतीय चरण में सोमवार को ग्राम पंचायत रातापानी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रातापानी में सुबह सुबह योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें गांव के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
खेल प्रतियोगिताओं के बाद कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार एसडीएम ओंकार यादव, जनपद सीईओ लोकहित भगत, एसबीएम कोऑर्डिनेटर दीपक साहू, नीमगांव के सरपंच नागेंद्र भगत के साथ अन्य जनप्रतिधियों ने शासकीय कार्यालयों एवं सड़कों में सफाई करते हुए रैली निकाल कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके पश्चात समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां नीमगांव, रातामाटी, पैकू, पीडी, टेकूल, बडाकरौंजा, गलौण्डा, तुरीलोदाम, झरगांव के ग्रामीण अपनी समास्याओं के निदान के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे। जहां विभागीय अधिकारियों ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को सभी ग्रामीणों के समक्ष पढ़ते हुए उसके निराकरण के संबंध में भी जानकारी दी गयी।
इस समाधान शिविर में कलेक्टर व्यास भी शामिल हुए। जहां उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की जांच की। जहां उन्होंने सभी विभागों को शिविर के दौरान भी ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदनों को ले कर उनका त्वरित निदान कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एक ग्रामीण द्वारा फसल बीमा की राशि दिलाने संबंधित आवेदन प्राप्ति पर कलेक्टर ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को प्राथमिकता से उक्त प्रकरण का संवेदनशीलता पूर्वक जल्द से जल्द निराकरण कर बीमा राशि दिलाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा गांव गांव में पहुंच कर आपकी मांगों और समस्याओं के निराकरण एवं सीधे संवाद के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है। इसके तहत जिले में 1.26 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 89 हजार आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपने आवेदन किया है तो समाधान शिविर में आकर उसपर किये गए निराकरण को जाकर अवश्य सुनें एवं इसके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो तुरंत अधिकारियों से इसकी जानकारी लें। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में नवीन आवेदनों के साथ आयुष्मान कार्ड निर्माण, केसीसी निर्माण, राशन कार्ड निर्माण, सौर सुजला अंतर्गत कनेक्शन आदि हेतु नवीन आवेदन भी लिए जाएंगे। यदि कोई ग्रामीण शिविर में आवेदन नहीं कर पाते हैं तो प्रति सप्ताह ग्राम में आयोजित होने वाले ग्रामीण सचिवालयों में भी अपना आवेदन दे सकते हैं। आपको त्वरित समाधान प्राप्त होगा।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समाग्री का भी वितरण किया गया। जिसमें 02 हितग्राहियों को मत्स्य विभाग द्वारा नर्सिंग नेट, 01 हितग्राही को मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड, 11 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 5 हितग्राहियों को मिनी किट जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम ओंकार यादव, तहसीलदार जयश्री राजनपथे सहित सभी ग्रामों के सरपंचों में नीमगांव के नागेंद्र भगत, रातामाटी के आभाशशि तिर्की, पैकू की सलोनी भगत, पीडी के रविकांत टोप्पो, टेकूल की सीमा बेग, बडाकरौंजा की आशिमा तिर्की, गलौण्डा की सुमन खेस, तुरीलोदाम की इनिस खेस, झरगांव की गीतांजलि टोप्पो एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के तहत पूरे जिले में 52 ग्रामीण स्थानों एवं 05 नगरीय निकायों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 05 से 08 ग्रामों के मध्य एक क्लस्टर का निर्माण कर एक गांव में सभी के लिए समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए गांव गांव में मुनादी एवं दीवाल लेखन द्वारा सभी को समाधान शिविर की जानकारी भी दी जा रही है।