जशपुर भाजपा कार्यालय में अंबेडकर संगोष्ठी : समानता, संविधान और सामाजिक न्याय पर हुआ मंथन, डॉ. अंबेडकर केवल दलितों के नहीं, पूरे राष्ट्र के प्रेरणा स्रोत हैं, जशपुर में भाजपा की संगोष्ठी में गूंजे विचार.

जशपुर भाजपा कार्यालय में अंबेडकर संगोष्ठी : समानता, संविधान और सामाजिक न्याय पर हुआ मंथन, डॉ. अंबेडकर केवल दलितों के नहीं, पूरे राष्ट्र के प्रेरणा स्रोत हैं, जशपुर में भाजपा की संगोष्ठी में गूंजे विचार.

जशपुर. 05 मई 2025 : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी, जशपुर कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनकी विचारधारा पर गहन चर्चा की। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के संविधान निर्माण, सामाजिक न्याय, नारी सशक्तिकरण और जातिविहीन समाज की परिकल्पना पर प्रकाश डाला गया। भाजपा नेताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के सिद्धांतों को आत्मसात कर देश निर्माण में योगदान दें। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, जशपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर उनके विचारों को नमन किया और समाज सुधार में उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश नंदे ने कहा, “डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं। भाजपा उनके विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।”

जिला मंत्री देवधन नायक ने कहा, “बाबा साहेब ने हमें वह संविधान दिया जो सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आज भी हम उनके विचारों से मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।”

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान ने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने नारी सशक्तिकरण की नींव रखी। उन्होंने महिलाओं को शिक्षा और अधिकार दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष किया।”

नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने कहा, “बाबा साहेब का सपना एक जातिविहीन, समतामूलक समाज था। हमें उनके विचारों को जीवन में अपनाना होगा, तभी सच्चे अर्थों में उन्हें श्रद्धांजलि होगी।”

दीपक चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “आज की युवा पीढ़ी को बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा, समानता और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देना चाहिए। उनकी सोच केवल दलितों तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए थी।”

कार्यक्रम का संचालन मुकेश सोनी के द्वारा किया गया तथा अंत में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Jashpur Political