चांपा बारात हत्याकांड : चांपा पुलिस की सक्रियता रंग लाई, दो फरार आरोपियों को पकड़ने में चांपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धारदार हथियार से की गई थी हत्या, अब पकड़े गए अंतिम दो आरोपी, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

चांपा बारात हत्याकांड : चांपा पुलिस की सक्रियता रंग लाई, दो फरार आरोपियों को पकड़ने में चांपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धारदार हथियार से की गई थी हत्या, अब पकड़े गए अंतिम दो आरोपी, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

जांजगीर-चांपा. 30 अप्रैल 2025 : जांजगीर-चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या के मामले में चांपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस सनसनीखेज वारदात में कुल 8 आरोपी शामिल थे, जिनमें से 6 को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना चांपा क्षेत्र के ज्ञान गंगा स्कूल के पास भैंसा बाजार चांपा के पास एक शादी के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 16 फरवरी 2025 को हुई जब मोहन केवट की शादी के दौरान बारात में आए लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मनोज उर्फ गोलू मांझी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामधन पटेल और साहिल पटेल पर चाकू से हमला कर दिया।

इस हमले में रामधन पटेल और साहिल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां रामधन पटेल की इलाज के दौरान दिनांक 18.02.2025 को सुबह मौत हो गई की सूचना रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप व एसडीओपी चाम्पा श्री यदूमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में पूर्व में छः आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है एवं विधि विरुद्ध संघर्षरत दो बालक के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया जा चुका है।

प्रकरण के आरोपी 01. सोम उर्फ़ सुशांत यादव 02. दुर्गेश उर्फ दादू जो घटना घटित कर फरार था जिसकी थाना चांपा पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। आरोपियों को मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Crime