अग्निवीर भर्ती : लिखित परीक्षा में जशपुर जिले के 223 अभ्यर्थी उत्तीर्ण… दिया जा रहा है उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण.

अग्निवीर भर्ती : लिखित परीक्षा में जशपुर जिले के 223 अभ्यर्थी उत्तीर्ण… दिया जा रहा है उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण.

जशपुर / भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में जशपुर जिले से कुल 223 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिला प्रशासन की पहल से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत स्तर पर योग्य प्रशिक्षकों द्वारा 1.6 कि.मी. दौड, बीम पुल अप, 9 फीट गड्ढा कूदना तथा बैलेंसिग बीम में चलना इत्यादि का निःशुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षण विद्यालय, महाविद्यालय में उपलब्ध क्रीड़ा अधिकारियों, पुलिस बलों के शारीरिक प्रशिक्षक तथा भूतपूर्व सैनिक प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा 04 से 12 दिसंबर 2024 तक रायगढ़ में आयोजित होना है।

Exclusive Jashpur