पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, युवक से ₹38,000 मूल्य के 38 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त, प्रस्तुत किया गया न्यायालय के समक्ष.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, युवक से ₹38,000 मूल्य के 38 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त, प्रस्तुत किया गया न्यायालय के समक्ष.

अंबिकापुर. 28 अप्रैल 2025 : थाना गांधीनगर पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान सतर्कता दिखाते हुए प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से कुल 38 नग Telgesic buprenorphine और Avil pheniramine maleate इंजेक्शन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹38,000 बताई गई है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स से संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि थाना गांधीनगर पुलिस टीम दिनांक 27 अप्रैल 2025 को टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थीं, पेट्रोलिंग के दौरान इंडस्ट्रीयल एरिया जाते रोड़ किनारे खड़ा युवक जो अपने हाथ मे एक झोला रखा था, पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा उक्त युवक से नाम पता पूछने पर भागने लगा, जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम तरुण सरदार आत्मज किशोर सरदार उम्र 21 वर्ष साकिन डिगमा ढालीपारा थाना गांधीनगर का होना बताया। आरोपी से पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर संदिग्ध युवक के कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर झोला से 17 नग Telgesic buprenorphine injection एवं 21 नग Avil pheniramine maleate injection कुल 38 नग इंजेक्शन कुल कीमत लगभग 38000/- रुपये बरामद किया गया, बरामद इंजेक्शन में नारकोटिक तत्व होना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

Crime