पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 1.60 लाख की चार मोटर साइकिल बरामद, चार मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, किया गया न्यायालय में पेश.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 1.60 लाख की चार मोटर साइकिल बरामद, चार मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, किया गया न्यायालय में पेश.

रायपुर. 28 अप्रैल 2025 : रायपुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए खमतराई क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल चार मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹1,60,000 है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस की इस मुस्तैदी से शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी रोक लगाने में सफलता मिली है।

प्रार्थी विरेन्द्र कुमार देवांगन पिता केसोराम देवांगन उम्र 31 वर्ष साकिन उरकुरा ने दिनांक 08 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटर सायकल पल्सर एनएस सीजी 04 एनआर 9756 को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना खमतराई में 256/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

इसी प्रकार प्रार्थी सुरेश कुमार ने दिनांक 17 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटर सायकल एक होण्डा साइन क्रमांक सीजी 04 एमयू 0838 को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना खमतराई में 355/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में चोरी की बढ़ती घटना को देखते हुए थाना खमतराई पुलिस टीम को चोरी के प्रकरणों में आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा चोरी के घटना-स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन किया गया एवं मुखबीर भी लगाया गया। जिस पर थाना खमतराई पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि करन यादव अपने घर रामेश्वर नगर भनपुरी में एक चोरी की मोटर सायकल छिपाकर रखा है, जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, पुलिस टीम द्वारा करन यादव से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके सहयोगी लाकेश साहू‌, विक्की उर्फ भावेश दिवाकर एवं अमन यादव के साथ मिल कर उरकुरा क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी किये हैं, जिस पर टीम द्वारा चिन्हित आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 04 नग मोटर सायकल कीमत 1,60,000/- रूपये जप्त कर विधिपूर्वक कार्यवाही कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

1. मोटर सायकल बजाज पल्सर एनएस सीजी 04 एनआर 9756 इंजन नं. JEXCNK13813 चेचिस नं.MD2B72BX3NCL58204 (अपराध क्रमांक 256/25)

02. मोटर सायकल होण्डा साइन क. सीजी 04 एमयू 0838 इंजन नं. JC65EG0065348 चेचिस न. ME4JC651FKG0043 (अपराध क्रमांक 355/25)

03. मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी 04 सीए 0634 इंजन नं. 06M22E30968 चेचिस नं. 06M25F25236

04. मोटर सायकल स्पेलेण्डर सीजी 04 सीएन 2544 इंजन नं. 05K15R04503 चेचिस नं. 05K14G16606070

01- विक्की उर्फ भावेश पिता महेश दिवकर उम्र 19 साल साकिन बुनियाद नगर खमतराई थाना खमतराई जिला रायपुर,

02- अमन यादव पिता सुबोध यादव उम्र 19 साल साकिन कनहौली थाना महुआ जिला वैशाली बिहार, हाल मुकाम दुर्गा नगर बीरगांव, थाना खमतराई जिला रायपुर,

03- करन यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 19 साल साकिन पाटन देमार थाना पाटन जिला दुर्ग हाल मुकाम रामेष्वर नगर खमतराई थाना खमतराई जिला रायपुर,

04- लोकेश पिता सुकालू राम साहू उम्र 24 साल साकिन पहाडी चौक कृष्णा नगर थाना गुढ़ियारी जिला रायपुर हाल मुकाम डबरी पारा भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर.

Crime