आरोपी घटना दिनांक से घटना कारित कर था फरार,
मामले के दो आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की पता तलाश जारी.
आरोपी – अंकित चौहान पिता श्रीधर राव चौहान उम्र 34 साल साकिन चांदनी चौक कुदुदण्ड थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर
बिलासपुर / गंभीर अपराधों के अपराधियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, दिनांक 30 मई 2024 रात 11.30 बजे ग्लोरी ढाबा गतौरी के काउंटर में आहत लवकेश राव भोसले ऊर्फ लवी बैठा था। तभी एक अज्ञात लड़का जिनकी उम्र करीबन 20-25 वर्ष के बीच थी, के द्वारा धारदार हथियार से आहत के चेहरे के दांये तरफ हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला करने पर चोट लगी। आहत के द्वारा सिम्स अस्पताल और वहां से ईलाज हेतु लाईफकेयर अस्पताल में भर्ती होकर ईलाज करवाया गया। आरोपीगण आहत को मारने के लिए मौका ढूंढ रहे थे, आयुश काले, अंकित चौहान के द्वारा आहत को हत्या करने के नियत से उस अज्ञात लडके के माध्यम से आहत की हत्या करने के नियत से जानलेवा हमला करवाने संबंधी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 02 जून 2024 को आरोपी आयुष काले उर्फ सीबु को पकड़कर थाना लाकर पुछताछ की गई, आरोपी ने अपना जूर्म स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर आरोपी आयुष काले अपने साथी अंकित चौहान से मिलकर आहत लवकेश राव भोसले उर्फ लवी को हत्या करने के नियत से अपराधिक षडयंत्र रचकर भिलाई के रहने वाले अपने साथी को बिलासपुर बुलाकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर मोटर साईकल में भाग गए। जिससे विवेचना में प्रकरण में धारा 120 बी, 34 भादवि जोड़ी गई।
आरोपी आयुष काले उर्फ सीबू साकिन नेचर सिटी सकरी व रोशन स्टार्ली कृपाल नगर कोहका चौकी स्मृति नगर थाना थाना सुपेला जिला दुर्ग को पुर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। लगातार पता तलाश कर घटना के बाद से फरार आरोपी अंकित चौहान पिता श्रीधर राव चौहान उम्र 34 साल साकिन चांदनी चौक कुदुदण्ड थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है।