लापता तीन नाबालिग बच्चों को थाना सिविल लाईन पुलिस के किया चंद घंण्टे में बरामद.
बिलासपुर. 23 अप्रैल 2025 : थाना सिविल लाइन, बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लापता हुए तीन मासूम बच्चों को कुछ ही घंटों में सकुशल ढूंढ निकाला। जैसे ही नेहरू नगर व तालापारा के परिजनों ने अपने बच्चों की गुमशुदगी की सूचना दी, थाना प्रभारी के नेतृत्व में खोज अभियान तेज़ कर दिया गया। टीम ने बस स्टैंड, मंदिर, धर्मशाला और रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार सभी बच्चे सकुशल मिल गए।
मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण इस प्रकार है कि दिनाँक 22 अप्रैल 2025 को मनु सारथी निवासी नेहरू नगर श्रीराम हास्पिटल के पास अटल अवास का बताया कि उसके 02 नाबालिग बच्चे (03 साल एवं 07 साल) के घर पर नहीं है व मोहम्मद मजीद खान निवासी निवासी तालापारा का दोपहर में थाना उपस्थित आया और अपने नाबालिग बच्चे उम्र 04 साल के सुबह 09.00 बजे से घर में नहीं है की दी गई सूचना दी गई।
दी गई सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा नाबालिग बच्चों के साथ घटित अपराधों को संज्ञान में लेकर त्वरित थाना स्तर में टीम तैयार कर नाबालिग बच्चों के पतासाजी बस स्टेंड, सराय, धर्मशाला, मंदिरों में खोजबीन किया जा रहा था। उस्लापुर रेल्वे स्टेशन में दो बच्चों को बताये गए हुलिया में देखा गया, जिनका परिजन से फोटो के माध्यम से पहचान कराया गया। दोनों बच्चों को अपना पुत्र बताया एवं मोहम्मद मजीद खान के पुत्र को भारतीय नगर से बरामद कर परिजन को सौंपा गया। इस प्रकार सिविल लाईन पुलिस के द्वारा सूझबूझ से लापता हुए तीन नाबालिग बच्चों को लापता होने के चंद घंटो में सुरक्षार्थ बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया।