आरोपी द्वारा शराब पिलाने की बात को लेकर मारपीट कर पहुंचाया गया गंभीर चोंट
बलौदाबाज़र : प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह दिनांक 21.04.2025 के 10:00 बजे अपने बड़े पिताजी के लड़का के साथ शराब लेने सुरखी शराब भट्टी जा रहा था, कि इसी बीच मार्ग में आरोपी विनोद कुर्रे मिला, जिसके द्वारा प्रार्थी को शराब पिलाने के लिए बोला गया, जिसमें प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा अश्लील गाली गलौज करते हुए, जान से मारने की देख धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया है तथा आरोपी द्वारा अपने जेब में रखे थर्माकोल काटने के चाकू से प्रार्थी के गले में वारकर गंभीर चोट पहुंचाया है। साथ ही बीच बचाव करने पर प्रार्थी के साथ आए हुए उसके बड़े पिताजी के लड़के को भी चाकू से वार कर चोंट पहुंचाया है।
रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 268/2025 धारा 296,351(2),109 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद कुर्रे को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं उसके बड़े पिताजी के लड़के के साथ मारपीट कर, चाकू से गंभीर चोंट पहुंचाना करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 21.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- विनोद कुर्रे उम्र 47 साल निवासी ग्राम परसवानी (क) थाना भाटापारा ग्रामीण वर्तमान निवासी लखन कॉलोनी सुभाष वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर।