सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जमीन में खजाना निकालने का झांसा देकर करोड़पति बनाने वाला तांत्रिक गिरफ्तार, दो साल बाद गिरफ्त में आया तांत्रिक ठग, 14 लाख रुपये की ठगी कर मकान बनवाने वाला आरोपी पकड़ा गया।। जानें पूरा मामला.

सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : जमीन में खजाना निकालने का झांसा देकर करोड़पति बनाने वाला तांत्रिक गिरफ्तार, दो साल बाद गिरफ्त में आया तांत्रिक ठग, 14 लाख रुपये की ठगी कर मकान बनवाने वाला आरोपी पकड़ा गया।। जानें पूरा मामला.

सूरजपुर. 22 अप्रैल 2025 : सूरजपुर जिले में जमीन में गड़ा खजाना निकालने का झांसा देकर तंत्र-मंत्र के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने वाले फरार आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने 2 वर्षों की सतत पतासाजी के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़ित से करोड़पति बनाने का लालच देकर न सिर्फ तांत्रिक अनुष्ठान कराया बल्कि ठगी की रकम से मकान भी बनवा लिया। ग्राम खोंड़ थाना रमकोला निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 21 जून 2022 को सेन्ट्रल बैंक में कार्य कर रहा था, उसी दौरान विमल सिंह ठाकुर निवासी कोरबा इससे मिला और बातचीत के दौरान इसे बोला कि एक ऐसे आदमी को जानता हॅू जो तंत्र विद्या के माध्यम से जमीन में गड़ा धन को निकालता है, बताने पर उसके झांसे में आ गया, कुछ दिन बाद विमल सिंह अपने साथ तांत्रिक नरेश पटेल, मनोज कुमार को आर्टिगा कार में लेकर सूरजपुर आया। नरेश पटेल बोला कि जमीन में गड़ा धन को निकालता हॅू मैं तुमको निकाल कर दूंगा तो तुम माला माल हो जाओंगे, तुम्हारे पास करोड़ों रूपये हो जायेंगे, तंत्र मंत्र के लिए सामान लाना होगा जिसके लिए पैसा चाहिए कह कर चले गए, यह प्रलोभन में आकर विमल सिंह के फोन-पे पर 20 हजार रूपये दिया, इसके दूसरे दिन आर्टिगा कार में विमल, नरेश, मनोज सूरजपुर आए और प्रार्थी के घर खोड़ गए, जहां पर तंत्र मंत्र किए और जमीन से एक हन्डा (बर्तन) निकला और लाल पकड़े से बांध कर प्रार्थी के घर के कमरे में बंद कर चले गए बोले कि इसको मत छूना, जब हम लोग तंत्र मंत्र का कुछ सामान लेकर आयेंगे और पूजा पाठ करेंगे तब सोना मिलेगा कह कर कोरबा चले गए।

दूसरे दिन विमल इसे फोन कर सामान लाने के लिए 4 लाख रूपये मांगा तब यह अपने भाई व अन्य व्यक्ति के माध्यम से 3 लाख 50 हजार रूपये भेजवाया। 3 दिन बाद तांत्रिक नरेश पटेल, मनोज कुमार, अशोक दास तीनों कार से सूरजपुर आये और बोले कि 2 लाख रूपये दोगे तो पूजा पाठ करूंगा, तब यह और अन्य लोगों के द्वारा कुल 9 लाख 90 हजार रूपये मिला कर दिनांक 04 अगस्त 2022 को नरेश पटेल के हाथ में दिए इसके बाद तीनों चकमा देकर भाग निकले।

प्रार्थी व अन्य के द्वारा हन्डा खोल कर देखे तो उसमे मिट्टी भरा था। जमीन में गड़े हन्डा में रखे सोना को निकालने के नाम पर कुल 14 लाख 9 हजार रूपये को छलपूर्वक धोखाधड़ी करने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 344/2022 धारा 420, 417 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले में विवेचना कर पुलिस ने पूर्व में मनोज केंवट, अशोक दास, विमल सिंह को गिरफ्तार कर 4 लाख 9 हजार रूपये बरामद किया था। इस मामले में वर्ष 2022 से आरोपी नरेश फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।

Crime