गोधनपुर व राजेन्द्रनगर के सुने मकानों में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपियों से कीमती जेवरात सहित 5 लाख रुपये का सामान किया बरामद

गोधनपुर व राजेन्द्रनगर के सुने मकानों में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपियों से कीमती जेवरात सहित 5 लाख रुपये का सामान किया बरामद

पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल महिला आरोपी समेत कुल 04 आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

आरोपियों के कब्जे से एक नग सोने का चैन, एक नग सोने का कंगन, एक नग सोने का हार, एक जोड़ी झुमका, सात नग अंगुठी, एक बड़ा एनटीपीसी का सिक्का, कुछ चांदी के सिक्के एवं चांदी की सामग्री, एक नग केसियो तथा एक नग लैपटाप किया गया बरामद।

अम्बिकापुर : पहले मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13/11/24 को प्रार्थी प्रवीण कुमार टोप्पो साकिन गोधनपुर थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/11/24 के दोपहर 12:00 बजे काम के सिलसिले से बाहर गया हुआ था। दिनांक 12/11/25 को प्रार्थी को उसके भांजे के द्वारा सूचना मिला कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है तब प्रार्थी घर वापस आकर अंदर जाकर देखा तो उसके घर से सोन चांदी का जेवर, लैपटॉप को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 671/24 धारा 331(4), 305, 112, 61(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरे मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी राजेंद्र प्रसाद गौतम साकिन राजेंद्रनगर गांधीनगर द्वारा दिनांक 26/03/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी घरेलु कार्य से 08/03/25 कों रीवा गया था जो दिनांक 23/03/25 कों वापस राजेन्द्रनगर स्थित निवास आया तों देखा कि प्रार्थी के मकान का ताला टुटा हुआ हैं, और घर के अंदर जाकर देखने पर आलमारी एवं पेटी का ताला टुटा हुआ था और सोने-चांदी के गहने चांदी का शिवलिंग, स्मॉर्ट वॉच, जूता, साउंड बॉक्स, पर्स, नगदी रकम 35000/- रुपये एवं अन्य सामान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 201/25 धारा 331 (4), 305, 112, 61(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपी सागर सिंह चौहान, प्रहलाद वासुदेव, शांति सिंह एवं अंकित गुप्ता कों आरक्षक के सुने मकान से चोरी के प्रकरण मे गिरफ्तार किया गया था, पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान सर्विस राइफल ए. के. 47 एवं 03 मैगजीन 90 राउंड, सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य सामान कुल किमती मशरुका 20 लाख रुपये जप्त किया गया था, पुलिस टीम द्वारा मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर गोधनपुर एवं राजेन्द्रनगर के सुने मकान से चोरी की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा उक्त सुने मकानों से भी चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर सुने मकानो से चुराए गये एक नग सोने का चैन, एक नग सोने का कंगन, एक नग सोने का हार, एक जोड़ी झुमका, सात नग अंगुठी, एक बड़ा एनटीपीसी का सिक्का, कुछ चांदी के सिक्के एवं चांदी की सामग्री, एक नग केसियो तथा एक नग लैपटाप कों अपने घर के किचन के कोने में गढ्ढा खोदकर सोने चांदी के गहने एवं सिक्कों का प्लास्टिक डब्बे में भरकर दबाकर रखना एवं उसके उपर बड़ा पेटी रखना बताया गया हैं, तथा पेटी के अंदर चुराये हुये केसियो व लैपटाप को रखना बताये हैं, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य चोरी किया गया सामान कुल कीमती मशरुका लगभग 05 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, आरोपियों का पुलिस रिमांड की अवधि पूर्ण होने पर आरोपियों कों पुनः माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश किया जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक नवल दुबे, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान,महिला आरक्षक तेजेश्वरी राजवाड़े, आरक्षक मनीष सिंह, आनंद गुप्ता, विकाश सिंह, अरविन्द उपाध्याय, राहुल सिंह, ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।

Crime