महिला सम्बन्धी अपराधों में पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही
अम्बिकापुर : मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 19/04/25 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि नावानगर थाना दरिमा निवासी राकेश सारथी उर्फ सोनू प्रार्थिया को शादी करने का झांसा देकर अपने घर ग्राम नावानगर में अपने साथ रखकर दिनांक 31/12/24 से 11/04/25 तक लगातार जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं, प्रार्थिया द्वारा आरोपी राकेश सारथी उर्फ़ सोनू कों शादी करने की बात बोलती थी तो आरोपी द्वारा प्रार्थिया को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करता था। दिनांक 10/04/25 को भी शाम करीब 06.00 बजे आरोपी राकेश सारथी प्रार्थिया से लड़ाई झगडा विवाद कर हाथ मुक्का से मारपीट किया है, मामले में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 54/25 धारा 69, 296, 315(3), 115(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा पीड़िता का कथन लेख कर मामले के आरोपी राकेश सारथी उर्फ सोनु का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी को पकड़कर थाना लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम राकेश सारथी उर्फ़ सोनू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नावानगर थाना दरिमा का हों बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति कुजूर, आरक्षक जगेश्वर बघेल, निर्मल खलखो, रंजीत गुप्ता, जितेन्द्र लकड़ा, राज जायसवाल सक्रिय रहे।