प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत लगाए पौधे
जशपुर, 2 अक्टूबर / 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय जशपुर के परिसर में वृक्षारोपण कर गांधी जयंती उत्सव मनाया गया। जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मन्सूर अहमद के साथ प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश गीता नेवारे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डमरूधर चौहान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार राज, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल चौहान ने श्एक पेड़ मां के नाम अभियानश् के तहत न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया।
जहां सभी ने महात्मा गांधी के उच्चादर्शों को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में उतारने एवं उन्हें आगे बढ़ाने के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया। इस अवसर पर लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के सुदेश कुमार गुप्ता, बीमा चौहान, दीपक विश्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता एवं जिला अधिवक्ता संघ के उमा सिंह अधिवक्ता, अधिवक्ता जनार्दन सिन्हा, संदीप कुमार पाठक, चन्द्रदीपनाथ तिवारी, एवं राजेश सिंन्हा सहित अन्य अधिवक्तागण, अभियोजन अधिकारी विपिन शर्मा तथा समस्त जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने मिल कर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।