नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण: पुलिस ने 17,000 रुपये और मोबाइल के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण: पुलिस ने 17,000 रुपये और मोबाइल के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

अम्बिकापुर : मामले का विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थी दिनांक 17/04/25 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15/04/25 को प्रार्थी एवं उसका परिवार घर में खाना पीना खाकर सो रहे थे, अगले दिन 16/04/25 को सुबह उठकर देखे तो प्रार्थी की नाबालिग लड़की घर में नही थीं और घर में रखा हुआ नगद रकम 50000/- रुपये भी नही था, नाबालिग लड़की को आस पड़ोस में पता तलाश करने पर भी पता नही चल रहा था कि दिनांक 16/04/25 को प्रार्थी की नाबालिग लड़की वापस घर आई हैं, तब प्रार्थी एवं परिवार नाबालिग से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताई कि दिनांक 16/04/25 को रात 2:00 से 2:30 बजे के बीच अनुजशील अपने दोस्त अमित मण्डल के साथ घर के पास आकर नाबालिग को बहला फुसला कर भगाकर ले गये, एवं आरोपियों के कहने पर ही घर मे रखे हुए 50000/- रुपये निकालकर अनुजशील को दे दी थीं, आरोपियों द्वारा पीड़िता को बहला फुसला कर भगाकर ले जाना एवं बाद मे कही बाहर ले जाने की शंका पर पीड़िता किसी प्रकार से मौक़े से भाग कर घर वापस आई हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 219/24 धारा 137(2), 87, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा व्यपहृत बालिका को बरामद कर पीडिता से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर डिगमा नेहरूनगर निवासी आरोपी अनुज शील के द्वारा पीड़िता को पंसद करने की बात बोलकर झांसे में लेकर कई बार जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना बताई हैं, एवं घटना दिनांक 16/04/24 को पीड़िता को आरोपी अनुजशील अपने दोस्त अमित मण्डल के साथ मोटरसायकल से भगा कर ले जा रहे थे पीड़िता अपने साथ रूपये भी लेकर गयी थी जो उक्त रकम आरोपी अनुज शील को देना बतायी है पीड़िता को उसके साथ गलत होने की शंका होने पर आरोपियों के चंगुल से भाग कर अपने घर आना बतायी है। प्रकरण की विवेचना दौरान पीडिता का कथन लिया जाकर प्रकरण में धारा 65(1) बी.एन.एस. तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4.6 जोड़कर प्रकरण में आरोपी अनुजशील उर्फ़ अनुज सेन तथा अमित मण्डल को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)अनुज शील उर्फ अनुज सेन पिता आशीष सेन उम्र 19 वर्ष निवासी लालमोहन पारा डिगमा थाना गांधीनगर (02) अमित मण्डल पिता सुकुमार मण्डल उम्र 21 वर्ष निवासी लाल मोहन पारा डिगमा थाना गांधीनगर का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुए आरोपी अनुजशील उर्फ़ अनुज सेन के कब्जे से पीड़िता से लिए गये रकम 17000/-  रूपये नगद एवं मोबाइल फोन जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से प्रकरण में आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक मेबीस ज्योत्स्ना खाखा, महिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन, रविन्द्र साहू सक्रिय रहे।

Crime