हंगामे से नाराज़ होकर बेटे ने कर दी मां की हत्या, पुलिस ने 20 दिन बाद दबोचा आरोपी

हंगामे से नाराज़ होकर बेटे ने कर दी मां की हत्या, पुलिस ने 20 दिन बाद दबोचा आरोपी

सूरजपुर। दिनांक 29.03.2025 को ग्राम उमेश्वरपुर निवासी विरेन्द्र सिंह ने अपने खलिहान से पैरा को ढोने के लिए गांव के 5 लोगों को अपने घर बुलाया था पैरा ढोने के बाद उसने घर के परछी में सभी को खिलाया पीलाया इस दौरान हल्ला शोर शराबा हो रहा था जिस पर विरेन्द्र सिंह की मॉ एतवारी उर्फ रतियारो के द्वारा हल्ला करने से मना करने पर विरेन्द्र के द्वारा आवेश में आकर डण्डा से मारकर हत्या कर दिया। मृतिका की पुत्री की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार था।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने हत्या के फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। चौकी उमेश्वरपुर पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी विरेन्द्र सिंह पिता नैनसाय उम्र 35 वर्ष ग्राम उमेश्वरपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर बिसुनदेव पैंकरा व उनकी टीम सक्रिय रही।

Crime